राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार में दावेदारी के लिए उत्तर प्रदेश के चयनित शिक्षकों का साक्षात्कार चार अगस्त को

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए यूपी के शिक्षकों का साक्षात्कार आज

लखनऊ : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयन प्रक्रिया का अहम चरण सोमवार को है। प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के साक्षात्कार राजधानी में पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में सुबह 10 बजे से होंगे। इस चरण में जिलों से चयनित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। कई शिक्षक रविवार देर शाम ही लखनऊ पहुंच गए, ताकि समय से पहले पहुंचकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकें।

इस साक्षात्कार में लखनऊ, बस्ती, बदायूं, देवरिया, इटावा, फतेहपुर, बलरामपुर, बरेली, अम्बेडकरनगर, बांदा, बाराबंकी, गाजियाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महराजगंज, मेरठ, मीरजापुर, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, संत कबीर नगर, उन्नाव, वाराणसी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और सुल्तानपुर जिलों के शिक्षक भाग लेंगे।

साक्षात्कार के दौरान शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधियों, नवाचारों और विद्यालय में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण करना होगा। 



राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार में दावेदारी के लिए उत्तर प्रदेश के चयनित शिक्षकों का साक्षात्कार चार अगस्त को

लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के तहत प्रदेश के चयनित शिक्षकों के साक्षात्कार चार अगस्त को होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य समिति साक्षात्कार लेगी। इसके लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए 45 शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक गणेश कुमार ने संबंधित जिलों के बीएसए को पत्र भेजकर कहा है कि जिला चयन समिति की ओर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण व साक्षात्कार के लिए चार अगस्त को सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सूचित करें। 

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार में दावेदारी के लिए उत्तर प्रदेश के चयनित शिक्षकों का साक्षात्कार चार अगस्त को Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 5:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.