दिनांक 23 अगस्त, 2025 को “नेशनल स्पेस डे” मनाये जाने के सम्बन्ध में।

नेशनल स्पेस डे पर परिषदीय छात्र छात्राएं जानेंगे अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियां


लखनऊ ।  परिषदीय स्कूलों में 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूक करना है। इससे छात्र राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के महत्व को समझ सकेंगे।

स्कूलों में विशेष सभाओं, प्रदर्शनी, कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्थानीय अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ या वैज्ञानिकों से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन के माध्यम से विद्यालय के छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के विषय में जानकारी दी जाएगी। इन गतिविधियों से छात्रों में राष्ट्र गौरव की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं भविष्य में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में कॅरियर बनाने को प्रेरित किया जाएगा। 

इसके लिए भारत ऑन दि मून पोर्टल पर नई व समसामयिक गतिविधियों को अपडेट किया गया है। वहीं, एनसीईआरटी ने आयु अनुरूप व कक्षा आधारित विशेष मॉडयून स्पेशन मॉडयूल ऑन इंडिया व राइसिंग स्पेश पॉवर को विकसित किया है। इसका शुभारंभ भी इसी दिन किया जाएगा। 



 दिनांक 23 अगस्त, 2025 को “नेशनल स्पेस डे” मनाये जाने के सम्बन्ध में।
दिनांक 23 अगस्त, 2025 को “नेशनल स्पेस डे” मनाये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:47 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.