यू डायस + 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एण्ड फैसिलिटी, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत प्रोगेशन एक्टिविटी / डेटा एंट्री में जनपदों के विकास खण्डों की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने के सम्बन्ध में।

30 अगस्त तक यू-डायस पोर्टल का कार्य पूरा नहीं होने पर होगी कार्रवाई

 लखनऊ: प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 30 अगस्त तक यू - डायस पोर्टल से जुड़ी गतिविधियां अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी। मंगलवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी को इस संबंध में निर्देश जारी किए। इसके अनुसार, प्री-प्राइमरी से कक्षा- एक तक नए नामांकन दर्ज करना, सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रोग्रेशन का कार्य पूरा करना, स्कूल प्रोफाइल व सुविधाओं की जानकारी भरना और शिक्षकों की प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक है।


UDISE पोर्टल पर नामांकन, प्रोफाइल अपग्रेडेशन में लापरवाही पर जिलों के दो बीईओ बीएसए संग मुख्यालय तलब, महानिदेशक स्कूल शिक्षा यू डायस पोर्टल की प्रगति पर जताया असंतोष

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे बच्चों के नामांकन, प्रोफाइल अपग्रेडेशन आदि के काम न में कई जिलों की स्थिति खराब है। ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के स्तर से डाटा एंट्री में लापरवाही हो रही है। इस पर निदेशालय ने कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही लापरवाही करने वाले दो-दो बीईओ के साथ बीएसए को मुख्यालय तलब किया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि यू डायस पर प्री प्राइमरी से कक्षा-1 में नया नामांकन पूरा कराने का कार्य पूरा कराना है। इसी क्रम में स्कूल प्रोफाइल व फैसिलिटी और शिक्षक प्रोफाइल के कार्य पूरे होने हैं। 30 अगस्त तक जिले में अनिवार्य रूप से यू डायस पोर्टल से संबंधित सभी गतिविधियां पूरा कराना सुनिश्चित करें।

ऐसा न होने पर अपने जिले में सबसे खराब प्रगति वाले दो बीईओ के साथ 2 सितंबर को सुबह 11 बजे राज्य परियोजना कार्यालय आयोजित बैठक में शामिल होना सुनिश्चित करें। बैठक में संबंधित अधिकारियों को यू डायस पर किए जाने वाले काम में आने वाली दिक्कत के बारे में चर्चा कर समाधान भी बताया जाएगा।



यू डायस + 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एण्ड फैसिलिटी, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत प्रोगेशन एक्टिविटी / डेटा एंट्री में जनपदों के विकास खण्डों की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने के सम्बन्ध में।


1- प्री-प्राइमरी से कक्षा-1 में नवीन नामांकन पूर्ण कराना।
2- शत-प्रतिशत विद्यालयों में प्रोगे्रशन का कार्य पूर्ण कराना।
3- स्कूल प्रोफाइल एवं फैसिलिटी का कार्य पूर्ण कराना।         
4- टीचर प्रोफाइल का कार्य पूर्ण कराना।

        अतःं निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 30 अगस्त 2025 तक जनपद में अनिवार्य रूप से यू डायस पोर्टल से सम्बन्धित सभी गतिविधियॉं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में अपने जनपद में सबसे खराब प्रगति वाले 02 विकास खण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकरियों के साथ दिनांक 02.09.2025 को प्रातः 11 बजे राज्य परियोजना कार्यालय के सभागार में स्वंय एवं सर्वाधिक खराब प्रगति वाले 02 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा


यू डायस + 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एण्ड फैसिलिटी, टीचर प्रोफाइल एवं स्टूडेण्ट प्रोफाइल के अन्तर्गत प्रोगेशन एक्टिविटी / डेटा एंट्री में जनपदों के विकास खण्डों की प्रगति असंतोषजनक पाये जाने के सम्बन्ध में। Reviewed by प्राइमरी का मास्टर 2 on 6:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.