प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : जनवरी के दूसरे हफ्ते से नियुक्ति पत्र की उम्मीद, तीन दर्जन जिलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पात्र अभ्यर्थियों की सूची भेजी

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भती में जनवरी के दूसरे हफ्ते से नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की उम्मीद है। लगभग तीन दजन जिलों ने सुप्रीम कोट के आदेशों के मुताबिक पात्र अभ्यथियों की सूची भेज दी है। बाकी के जिलों से 30 दिसम्बर की शाम तक सूची मांगी गई है। इसके बाद ये सूची एनआईसी को सौंपी जाएगी। एनआईसी जब इस ब्यौरे को पास करेगा, इसके बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ये काम 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


दरअसल, अभी तक एससीईआरटी ने काउंसलिंग के मुताबिक पात्र अभ्यथियों की सूची तैयार की थी लेकिन सुप्रीम कोट ने अनारक्षित वग में 70 और आरक्षित वग में 65 फीसदी अंकों का कटऑफ तय कर दिया। लिहाजा, अब जिलों को दोबारा इसके मुताबिक सूची तैयार करनी पड़ रही है। इस बीच, आवेदन पत्रों की गलतियों में ऑनलाइन संशोधन कर ब्यौरा अपडेट किया गया है। लिहाजा प्रोविजनल काउंसलिंग करा चुके अभ्यथियों को अब मुख्य सूची में शामिल किया जाएगा। अभी जिले से मांगी गई सूची में मूल काउंसलिंग और प्रोविजनल काउंसलिंग वाले अभ्यथियों की सूची अलग-अलग मंगाई गई है।
खबर साभार :   हिन्दुस्तान 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : जनवरी के दूसरे हफ्ते से नियुक्ति पत्र की उम्मीद, तीन दर्जन जिलों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पात्र अभ्यर्थियों की सूची भेजी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 10:35 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.