प्राथमिक विद्यालयों में 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की काउन्सलिंग व नियुक्ति पत्र पर रोक का आदेश जारी

  • प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती पर रोक
इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे बीटीसी पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र जारी करने की दिशा में बाधा खड़ी हो गई है। फार्म भरने से लेकर पांच बार वेबसाइट खोलकर अलग-अलग अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देने के बाद अब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने एक फरवरी से होने वाली शिक्षक भर्ती काउंसलिंग स्थगित करने के साथ पांच फरवरी से नियुक्ति पत्र देने की सूचना को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। सचिव की ओर से यह आदेश 25 जनवरी को हाईकोर्ट की ओर से 15 जनवरी से तक आवेदन लेने के शासनादेश के खिलाफ स्थगन पारित होने के बाद लिया है।
उधर, बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में जटिलता उत्पन्न होने के लिए बीएसए सुल्तानपुर को जिम्मेदार ठहराया है। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए रमेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।
 
खबर साभार : अमर उजाला

प्राथमिक विद्यालयों में 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की काउन्सलिंग व नियुक्ति पत्र पर रोक का आदेश जारी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:22 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.