शिक्षक भर्ती : कटऑफ जारी होने शुरू,4 से 9 फरवरी तक काउंसलिंग


  • सहारनपुर में मेरिट सबसे ज्यादा
  • प्रतापगढ़ में ओबीसी का कटऑफ जनरल से ज्यादा
  • आज जारी होंगे राजधानी के कटऑफ
लखनऊ। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए मंगलवार को कटऑफ जारी होने लगे। जिन जिलों में कटऑफ जारी किए गए हैं, उनमें सहारनपुर में मेरिट सबसे ज्यादा है। वहां सामान्‍य वर्ग का कटऑफ 96.42 से 71.70 के बीच है, जबकि प्रतापगढ़ में ओेबीसी की मेरिट सामान्‍य वर्ग से भी ज्यादा गई है।
प्रतापगढ़ में ओबीसी का कटऑफ 72.60 है जबकि जनरल का 72.18 है। सहारनपुर में ओबीसी का कटऑफ 71.69 से 69.81 के बीच है जबकि एससी का 71.52 से 66.33 के बीच है। वहां एसटी का कटऑफ 67.3 से 59.62 के बीच है। सहारनपुर में मेरिट ज्यादा जाने की एक वजह यह भी है कि वहां केवल 600 सीटें हैं। सबसे ज्यादा सीटें सीतापुर में हैं जबकि लखनऊ में मात्र 12 पद हैं। ऐसे में यहां कटऑफ काफी ऊंचा रहने की संभावना है। सूची में आने वालों की काउंसलिंग 4 से 9 फरवरी के बीच होगी।
राजधानी के बीएसए सर्वदानंद का कहना है कि परिषद से निर्देश मिल गए हैं, लेकिन कटऑफ के अलावा और भी काम हैं। उनका कहना है कि बुधवार को राजधानी के कटऑफ जारी कर दिए जाएंगे। 
(साभार-अमर उजाला
)
शिक्षक भर्ती : कटऑफ जारी होने शुरू,4 से 9 फरवरी तक काउंसलिंग Reviewed by Brijesh Shrivastava on 4:52 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.