शिक्ष्‍ाक भ्‍ार्ती : घर पहुंचेगा पुराने आवेदकों का पैसा

∎ लाखों आवेदकों का फीस का पैसा जल्द ही उनके घर पहुंचेगा।
∎ शुल्क की राशि चेक के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचेगी।
∎ आवेदकों को उन जिलों के डायट में आवेदन करना होगा।
∎ ड्राफ्ट और आवेदनपत्र की फोटोकॉपी उपलब्ध कराना होगा।


 सहायक अध्यापक भर्ती 2011 विज्ञापन के आधार पर आवेदन करने वाले लाखों आवेदकों का फीस का पैसा जल्द ही उनके घर पहुंचेगा। सभी आवेदकों के शुल्क वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुल्क की राशि चेक के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचेगी।

शुल्क वापसी के लिए आवेदकों को उन सभी जिलों के डायट में आवेदन करना होगा, जहां उन्होंने मूल बैंक ड्राफ्ट लगाया है। ड्राफ्ट और आवेदनपत्र की फोटोकॉपी समेत डायट द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को उपलब्ध कराना होगा। क्रॉस चेकिंग के बाद आवेदकों को उनके दिए गए पते पर चेक के माध्यम से राशि भेजी जाएगी।


शिक्ष्‍ाक भ्‍ार्ती : घर पहुंचेगा पुराने आवेदकों का पैसा Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:17 AM Rating: 5

1 comment:

Ashu said...

we are still waiting??/

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.