बच्चों के दाखिले को लेकर चलेगा विशेष अभियान
लखनऊ(ब्यूरो)।
सूबे में कक्षा 8 तक के बच्चों को प्रवेश देने के लिए नई व्यवस्था लागू
करने की तैयारी है। बच्चों को प्रवेश देने के लिए उनका चिह्निकरण अब जून
में ही करा लिया जाएगा। इसमें प्रथम वरीयता आउट ऑफ स्कूल बच्चों को दी
जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रत्येक गांवों में सत्यापन
कराया जाएगा कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित तो नहीं रह गया है। बेसिक
शिक्षा अधिकारियों को इसके आधार पर सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना
निदेशालय को शपथ पत्र देना होगा कि सभी बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है।
राज्य
परियोजना निदेशालय मौजूदा समय नए सत्र के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय
को भेजा जाने वाला प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसमें व्यवस्था की जा रही है
कि स्कूल न जाने वाले बच्चों का चिह्नित करने के लिए जून में विशेष अभियान
चलाया जाएगा। इसके लिए प्रचार-प्रसार के बजट की जरूरत होगी। परियोजना
निदेशालय का मानना है कि जून में शिक्षकों के पास कोई काम नहीं होता है।
इसलिए शिक्षकों को बच्चों को चिह्नित करने के काम में लगाया जा सकता है।
शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों की सूची तैयार करेंगे। सरकारी स्कूलों में प्रवेश
पाने से वंचित रहने वाले बच्चों को पड़ोस के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत
सीटों पर प्रवेश दिलाया जाएगा।
बच्चों के दाखिले को लेकर चलेगा विशेष अभियान
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment