मोअल्लिम वालों के लिए अलग परीक्षा :शिक्षक बनाने के लिए सरकार टीईटी की तर्ज पर
• मोअल्लिम वालों के लिए अलग परीक्षा
• गणित व अंग्रेजी का प्रश्न होगा परीक्षा से बाहर
• प्रदेश में उर्दू शिक्षक के 2911 पद खाली
मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारकों को उर्दू शिक्षक बनाने के लिए सरकार टीईटी
की तर्ज पर अलग से परीक्षा कराएगी। यह 150 अंक की परीक्षा होगी और इसमें
भाषा के साथ सामान्य ज्ञान तथा उर्दू से संबंधित प्रश्न होंगे। इसमें गणित
और अंग्रेजी के प्रश्न नहीं होंगे। परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए
न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, लेकिन अभी यह सहमति नहीं बन
पाई है कि परीक्षा टीईटी के साथ कराई जाएगी या फिर अलग से।
प्रमुख सचिव
बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को मोअल्लिम-ए-उर्दू
वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की और इसके आधार पर इस
फार्मूले पर सहमति बन गई प्रदेश में
उर्दू शिक्षक के 2911 पद खाली हैं। राज्य सरकार इन पदों पर
मोअल्लिम-ए-उर्दू और अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन टीचिंग
करने वालों को रखना चाहती है। इसके लिए 11 अगस्त 1997 से पहले वालों को
पात्र माना गया है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या टीईटी है।
मोअल्लिम वेलफेयर
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राकेश गर्ग से मुलाकात कर टीईटी के
समकक्ष परीक्षा कराने का सुझाव दिया था। इसके आधार पर ही बेसिक शिक्षा
विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिनियम 1981
में 17-ए जोड़ा गया है। इसमें ही मोअल्लिम वालों के लिए अलग से परीक्षा
कराने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि
परीक्षा टीईटी के साथ कराई जाएगी या फिर कुछ दिन पहले। इस पर अंतिम निर्णय
मुख्यमंत्री को करना है। इसके बाद कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी के लिए
रखा जाएगा।
मोअल्लिम वालों के लिए अलग परीक्षा :शिक्षक बनाने के लिए सरकार टीईटी की तर्ज पर
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment