- आवेदकों को रहना पड़ेगा चौकन्ना
- चूके तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा
इलाहाबाद। प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों को चौकन्ना रहना पड़ेगा। शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर होगी।
जिला स्तर पर जारी होने वाली कट ऑफ मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना पड़ेगा। चूके तो दोबारा मौका नहीं मिलेगा और मेरिट को घटाकर नीचे रैंक के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 72,825 पदों के लिए लगभग 70 लाख आवेदकों की रैंकिंग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। इसके आधार पर काउंसलिंग 4 से 9 फरवरी के बीच होगी। काउंसिलिंग जनपद के जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान पर होगी।
(साभार-डेली न्यूज एक्टिविस्ट)
No comments:
Post a Comment