शिक्षक भर्ती : मेरिट और पद देख जिले का चयन करें अभ्यर्थी
- 12 से 14 फरवरी के बीच जारी होगी की चयनितों की पहली सूची
- ऑनलाइन जारी होंगे कटऑफ, जिलों में दर्ज होंगी शिकायतें
इलाहाबाद : अभ्यर्थी पहले जिलों में रिक्त पदों की
संख्या देखें, फिर जिलों की मेरिट सूची में अपना स्थान। जिस जिले में चयन
की सर्वाधिक संभावना नजर आ रही हो, उसी जिले की चयन समिति के समक्ष अपनी
दावेदारी पेश करें। यह सलाह बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा की है।
उन्होंने चयन को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए हर स्तर पर
व्यापक प्रबंध करने का दावा किया। उनकी मानें तो बेसिक शिक्षा विभाग में
प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती फिलहाल कानूनी दांव-पेंच से निकलकर अब अंतिम
पड़ाव की ओर अग्रसर है। कहा कि जिलों में चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों की पहली
सूची 12 से 14 फरवरी के बीच जारी हो जाएगी।
शिक्षक भर्ती : मेरिट और पद देख जिले का चयन करें अभ्यर्थी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:03 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment