शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रैंकिंग में खामियों की भरमार
- सॉफ्टवेयर फेल, एक ही अभ्यर्थी को कई रैंक
- सॉफ्टवेयर की खामियों से चयन प्रक्रिया पर सवाल
वाराणसी/लखनऊ।
शिक्षक भर्ती के लिए रैंक लिस्ट तैयार करने वाला सॉफ्टवेयर भी कारगर नहीं
रहा है। ऑनलाइन रैंक लिस्ट की खामियों के जरिए अभ्यर्थी अब इस पर सवाल उठा
रहे हैं। सॉफ्टवेयर में एक ही अभ्यर्थी को एक ही जिले से कई आवेदन करने
पर अलग-अलग रैंक मिली है। अभ्यर्थी का अनुक्रमांक, नाम, पता, गुणांक सब कुछ
समान होने के बाद भी सॉफ्टवेयर उसे चिह्नित नहीं कर सका है। बिना आवेदन के
भी रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक जारी होने के मामले सामने आए हैं। अभ्यर्थी
को एक ही जिले में अलग-अलग रैंक मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता
है।
गोंडा जिले के शिवाकांत पांडेय ने 29
जिलों में एक-एक आवेदन किया था। मिर्जापुर में दो आवेदन के हिसाब से
अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर और रैंक आवंटित की गई है। किए गए आवेदन पर
रजिस्ट्रेशन नंबर 4601291529 और रैंक 66698 दिख रहा है जबकि बिना आवेदन के
आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर 4601410918 व रैंक 104359 है। शिवाकांत की मुश्किल
ये है कि यदि वे हमीरपुर में मौका पाते हैं तो फिर वहां वे क्या करेंगे?
इसी तरह जालौन जिले की रहने वाली सीमा तिवारी (टीईटी अनुक्रमांक 17014784)
ने 146 आवेदन प्रदेश के 75 जिलों में किए हैं। कुछ जिलों में दो या दो से
अधिक आवेदन पत्र भी जमा किए हैं। सभी आवेदनों में नाम, पिता का नाम, पता और
टीईटी अनुक्रमांक एक है। उन्हें अलग-अलग 75 जिलों में 75 रैंक मिलनी चाहिए
थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सीमा की रैंक इन जिलों में 146 बार अलग-अलग
दर्शाई गई है। उन्होंने अलीगढ़ से दो आवेदन पत्र जमा किए हैं। वहां उनकी
सामान्य रैंक 11485 और 15429 दर्शाई गई है। बरेली से भी तीन आवेदन पत्र जमा
किए हैं। वहां उनका सामान्य रैंक 29788, 41526 और 41525 दिख रहा है। सीमा
जैसी अभ्यर्थियों की संख्या हजारों में है। भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार
सॉफ्टवेयर इन खामियों को पकड़ नहीं सका है। फतेहपुर के महेश कुमार ने 40
जगह आवेदन किया लेकिन हमीरपुर में उनके आवेदन के बारे में वेबसाइट पर कुछ
पता ही नहीं चल रहा है।
सॉफ्टवेयर की इन
खामियों से प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद की चयन प्रक्रिया सवालों के घेरे
में आ गई है। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की
भर्ती के लिए करीब ढाई लाख आवेदकों ने करीब 70 लाख आवेदन विभिन्न जिलों से
किए हैं। ऐसी स्थिति में काउंसिंलिंग के समय दिक्कतें बढ़ जाएंगी।
- कमियां
➨कम गुणांक वालों की रैंक अधिक गुणांक वालों से ऊपर है
➨आवेदन निरस्त होने के कारणों पर भ्रम की स्थिति बनी है
➨जारी रैंक में एक ही अनुक्रमांक पर दो अभ्यर्थियों के नाम हैं
शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन रैंकिंग में खामियों की भरमार
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:52 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment