बेसिक के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती रुकी
लखनऊ
(ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में
स्पष्ट शासनादेश के बाद भी शिक्षकों की भर्ती रुकी हुई है। जबकि स्कूल
प्रबंधन शिक्षकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा निदेशालय से लेकर शासन तक
से गुहार लगा रहे हैं। इसके बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा का कहते हैं कि बेसिक शिक्षा परिषद से इस
संबंध में स्पष्ट आदेश जारी होने के बाद ही बीएसए भर्ती की अनुमति दे
सकेंगे।
सूबे में सहायता प्राप्त करीब 4100
जूनियर हाई स्कूल हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल
प्रबंधन कमेटी प्रस्ताव बनाकर बीएसए को भेजती है। फिर उनकी अनुमति के बाद
विज्ञापन निकाल कर आवेदन मांगे जाते हैं लेकिन सूबे में आरटीई लागू होने के
बाद भी शिक्षकों की भर्ती रोक दी गई।
(साभार-:-अमर उजाला)
(साभार-:-अमर उजाला)
बेसिक के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती रुकी
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:12 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment