एनटीटी के लिए आवेदन फरवरी से
लखनऊ । नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) कोर्स में प्रवेश के लिए फरवरी
से आवेदन लिए जाएंगे। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने
बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसके लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के
स्नातक में 50 फीसदी अंक वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को
आयु में 5 वर्ष और अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
शासनादेश
जारी होने के एक सप्ताह के अंदर आवेदन के लिए विज्ञापन प्रकाशित होगा।
इसके तीन सप्ताह के अंदर ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन
जमा होने के 15 दिन के अंदर मेरिट जारी करते हुए प्रमाण पत्रों का मिलान
किया जाएगा। इसके 15 दिन के अंदर चयनितों की सूची जारी की जाएगी और तीन दिन
के अंदर प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रशिक्षण शुरू होने एक
सप्ताह के अंदर पुन: प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
(खबर साभार : अमर उजाला)
एनटीटी के लिए आवेदन फरवरी से
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:12 AM
Rating:
1 comment:
paper ki cutting wali news men date bhi jaroor diya karen
Post a Comment