सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) हेतु नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में शासनादेश
- उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र आज
लखनऊ
(ब्यूरो)। उर्दू शिक्षकों के लिए हुई काउंसलिंग में पात्र आवेदकों को
नियुक्ति पत्र बुधवार को जारी करने का निर्देश दिया गया है। सचिव बेसिक
शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने यह निर्देश मंगलवार को जारी किया है।
उन्होंने
सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे
निर्देश में कहा है कि 4280 उर्दू शिक्षकों के पदों के लिए तीन चरणों की अब
तक काउंसलिंग की जा चुकी है। इस काउंसिलंग में पात्र लोगों को अभी तक
सहायक अध्यापक उर्दू के लिए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसलिए बुधवार
को हरहाल में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए शाम को इसकी सूचना ई-मेल से सचिव
बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय इलाहाबाद को दी जाए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद
के इस पत्र के बाद जिलों में हड़कंप मचा है। बीएसए परेशान हैं कि इतने कम
समय में कैसे सभी को नियुक्ति पत्र जारी किया जा सकता है।
सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) हेतु नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाने के संबंध में शासनादेश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:20 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment