बीटीसी वालों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ
- 10 हजार पदों के लिए काउंसलिंग 29 से
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी प्रक्रिया
लखनऊ।
बीटीसी प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक बनने का इंतजार कर रहे लोगों के
लिए अच्छी खबर है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय ने 10 हजार सहायक
अध्यापक पदों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक
23 से 25 जनवरी के बीच चयन समिति से अनुमोदन के बाद सूची जारी करते हुए 29
जनवरी से काउंसलिंग शुरू की जाएगी। चयनितों की अंतिम सूची 8 फरवरी को जारी
की जाएगी। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने आदेश जारी
कर दिया है। इसमें यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सभी प्रक्रिया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निर्भर करेगी।
सचिव
बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के
10 हजार पदों के लिए 17 अक्तूबर से 7 नवंबर 2013 तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए
थे। नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) ने मेरिट तैयार करते हुए डाटा उपलब्ध
करा दिए हैं। इसमें कहा गया है कि हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा
नियमावली में अध्यापकों के चयन संबंधी प्रावधान को निरस्त कर दिया है। इस
आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की गई है।
इसकी सुनवाई जनवरी के दूसरे हफ्ते में संभावित है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट से
अनुमति प्राप्त होने के बाद ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
काउंसलिंग
में सबसे पहले जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से
प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को मौका दिया जाएगा। इसके बाद रिक्त पदों के
लिए दूसरी काउंसलिंग की जाएगी। इसमें किसी भी जिले के आवेदक को मौका दिया
जाएगा। काउंसलिंग के दौरान ऑनलाइन भरे गए आवेदनों के आधार पर प्रमाण पत्रों
का मिलान किया जाएगा और मूल प्रमाण पत्र जमा कराए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट
से आदेश आने के बाद ही नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
काउन्सलिंग में कब क्या -:
काउन्सलिंग में कब क्या -:
- सूची का अनुमोदन -:- 27 जनवरी
- पहली काउन्सलिंग -:- 29 जनवरी
- चयन सूची का अनुमोदन -:- 1 फरवरी
- परिषद को विवरण देंगे -:- 3 फरवरी
- दूसरी काउन्सलिंग -:- 6 फरवरी
- फाइनल सूची का अनुमोदन -:- 8 फरवरी
खबर साभार : अमर उजाला
- 10 हजार शिक्षक भर्ती का शासनादेश देखने के लिए (यहाँ) क्लिक करें |
बीटीसी वालों के शिक्षक बनने का रास्ता साफ
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
9:21 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment