जून में सेवानिवृत्त शिक्षकों को जुलाई से मिलने लगेगी पेंशन

  • फरवरी  माह  में  लगाए  जाएंगे  पेंशन  प्रकरण  निस्तारण  शिविर
  • प्रपत्र 15 जनवरी तक खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करना है जमा
लखनऊ । ग्यारह जून 2013 के शासनादेश के अनुसार अब 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले समस्त शिक्षकों को जुलाई माह की पेंशन किसी भी दशा में अगस्त माह में प्राप्त हो जाएगी। इस दिशा में कार्य करते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में फरवरी माह में अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग क्षेत्रों के शिविर लगाए जाएंगे, जहां शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सर्वदानन्द ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारी जो 30 जून 2014 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, वे पेंशन से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पेंशन प्रपत्र तत्काल तैयार कराकर 15 जनवरी तक भरकर अनिवार्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें।

साथ ही खण्ड शिक्षाधिकारी पेंशन प्रकरणों की जांच के बाद नियमानुसार समस्त जरूरी कार्रवाई करते हुए संबंधित पत्रावलियों को वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में 30 जनवरी तक अवश्य जमा कर देंगे।

इसके बाद पांच फरवरी को माल क्षेत्र, छह फरवरी को मलिहाबाद क्षेत्र, सात फरवरी को काकोरी क्षेत्र, दस फरवरी को गोसाईगंज क्षेत्र, ग्यारह फरवरी को मोहनलाल गंज क्षेत्र, बारह फरवरी को चिनहट क्षेत्र, तेरह फरवरी को बीकेटी क्षेत्र, सत्तरह फरवरी को सरोजनी नगर क्षेत्र तथा अठ्ठारह व उन्नीस फरवरी को नगर क्षेत्र के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिविर लगाए जाएंगे।

शिविर में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने संबंधित सहायक के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर संबंधित प्रकरणों में पायी जाने वाली कमियों आदि का निस्तारण करेंगे। वित्त एवं लेखाधिकारी पेंशन प्रकरणों का परीक्षण कर उनमें पायी जाने वाली कमियों को पूरा कराएंगे तथा पेंशन प्रकरण अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन को उसी दिन प्रेषित करेंगे।



खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र
  • 11 जून 2013 का शासनादेश देखने के लिए (यहाँ)  और 30 दिसंबर 2013 का शासनादेश देखने के लिए (यहाँ) क्लिक करें |

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
जून में सेवानिवृत्त शिक्षकों को जुलाई से मिलने लगेगी पेंशन Reviewed by Brijesh Shrivastava on 11:11 AM Rating: 5

1 comment:

vk said...

Inter Disctrict transfer ki koi list January mein niklene ki koi smbhvna hai ??
Kisi ko koi Jankari hai kya..........

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.