कल जारी होगी बीटीसी - 2013 की मेरिट सूची

बीटीसी-2013 की कटऑफ 31 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। उसके बाद 1 फरवरी को काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन निकालने तथा 5 फरवरी से चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

मौजूदा समय में प्रदेश के डायट व निजी बीटीसी संस्थानों में 39,850 सीटें हैं। इस बार बीटीसी-2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन में 71625 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। इनमें से 18,626 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए थे। अब अर्ह पाए गए तकरीबन 55 हजार अभ्यर्थियों की मेरिट सूची 31 जननवरी को जारी कर दी जाएगी। 

एससीईआरटी के सूत्रों के मुताबिक एक फरवरी से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। जबकि पांच फरवरी से विकल्प मांगे जाएंगे। अभ्यर्थियों को 10 जिलों में विकल्प देना होगा। इस प्रक्रिया के लिए एक सप्ताह का समय तय होगा। उसके पांच दिन बाद अंतिम सूची जारी कर 10 दिन में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभागीय जानकारों के मुताबिक अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 से 28 फरवरी के बीच शुरू करने की तैयारी की गई है।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट

खबर साभार :  अमर उजाला 


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
कल जारी होगी बीटीसी - 2013 की मेरिट सूची Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 9:10 AM Rating: 5

2 comments:

Unknown said...

kal kab aayega merit kab aayegi

Unknown said...

MERIT KAB AAYEGI AUR KU LATE HO RAHA H

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.