एनपीआरसी स्तर पर तैनात होंगे कुक

हाथरस : परिषदीय विद्यालयों में दोपहर के वक्त बच्चों को मिड डे मील देने का प्रावधान है। अब शासन न्याय पंचायत स्तर पर एक नान कुक की तैनाती करने पर विचार कर रहा है।
 
भारत सरकार की ओर से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है। पिछले कई सालों से इस योजना का क्रियान्वयन हो रहा है। लेकिन अधिकांश तय यह योजना विवादों में घिरी रहती है। 

जिले में करीब ढ़ाई हजार से अधिक रसोईया इस वक्त विद्यालयों में तैनात है। बता दें कि मिड डे मील तैयार करते वक्त रसोईयों के स्तर से लापरवाही बरती जाती है। अब शासन इन रसोईयों के ऊपर कुक तैनात करने की सोच रहा है। सूत्र बताते हैं न्याय पंचायत स्तर पर कुक तैनात होंगे, जो प्रतिदिन अपने न्याय पंचायत स्तर पर स्थित विद्यालयों में जाकर मिड डे मील की स्थिति देखेंगे। रसोईयों को मिड डे मील बनाने, साफ सफाई रखने, वितरित कराने आदि की जानकारी दिया करेंगे। शासन ने बजट के प्रस्ताव में जानकारी इस बाबत बीएसए से मांगी हैं।

इनकी सुनो-:

  "एनपीआरसी स्तर पर कुक तैनात करने के बारे में शासन विचार कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जायेगा।"
                     :- अरविंद शर्मा, जिला समन्वयक, मिड डे मील।   

                                                                       
खबर साभार :  दैनिक जागरण


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
एनपीआरसी स्तर पर तैनात होंगे कुक Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:10 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.