उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013 के प्रमाण-पत्र में संशोधन के संबंध में आदेश
- टीईटी का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र अब दो माह में
- डुप्लीकेट प्रमाण पत्र के लिए 300 रूपए परीक्षा संस्था के नाम कराने होंगे जमा
- डाक से ही भेजा जाएगा प्रमाण पत्र
- सचिव ने जारी किया संशोधित शासनादेश
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का डुप्लीकेट प्रमाण पत्र अब पास होने वालों को दो माह के अंदर डाक से भेजा जाएगा। पहले इसे स्वयं अभ्यर्थी ले सकता था और उसके न आने पर डाक से 20 दिन के अंदर भेजने की व्यवस्था थी। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा नीतीश्वर कुमार ने संशोधित शासनादेश जारी कर दिया है। पहले डुप्लीकेट प्रमाण पत्र देने की अवधि निर्धारित नहीं थी।
उत्तर
प्रदेश में टीईटी कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद
को दी गई है। पिछले वर्ष 17 अप्रैल को टीईटी कराने और डुप्लीकेट प्रमाण
पत्र जारी करने की जो व्यवस्था बनाई गई थी, उससे विभागीय अधिकारियों को
दिक्कतें हो रही थीं। इस नाते इसमें संशोधन करते हुए सभी स्थितियां स्पष्ट
कर दी गई हैं। प्रमाण पत्र खोने, पिता या स्वयं के नाम में गड़बड़ी होने पर
डुप्लीकेट टीईटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 300 रुपये परीक्षा
संस्था के नाम जमा कराना होगा।
इसके साथ
हाईस्कूल, स्नातक अंतिम वर्ष, आरक्षित वर्ग में होने पर जाति प्रमाण पत्र,
नि:शक्त होने का प्रमाण पत्र और टीईटी प्रमाण पत्र खोने की सूचना अखबार में
प्रकाशित कराते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत
करना होगा। इसमें यह भी साफ कर दिया गया है कि यह संशोधन तीन साल के अंदर
आवेदन करने वाले का ही किया जाएगा।
(खबर साभार : अमर उजाला)
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013 के प्रमाण-पत्र में संशोधन के संबंध में आदेश
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:30 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment