टीईटी के लिए पंजीकरण आज से : विज्ञप्ति


    • आवेदन प्रक्रिया की समयावधि को कम किया गया
    • दस दिसंबर से शुरू होना था पंजीकरण
    • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 21 से 28 जनवरी
    • गलत आवेदनों का संशोधन : 31 जनवरी तक
    • परीक्षा होगी : 22-23 फरवरी को
    • ऑनलाइन आंसर जारी : 25 फरवरी
    • आपत्तियां मांगी जाएंगी : 28 फरवरी तक
    • संशोधित आंसर की : 10 मार्च तक
    • रिजल्ट : 27 मार्च तक
    • प्रमाण पत्र जारी : 29 मार्च तक
    इलाहाबाद/लखनऊ । टीईटी 2013 का इंतजार खत्म हो गया है। 22 और 23 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। टीईटी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया दस दिसंबर से ही शुरू हो जानी थी, मगर तकनीकी दिक्कतों की वजह से पंजीकरण निर्धारित समय पर पूरा नहीं हो सका। परीक्षा तिथि में भले ही बदलाव नहीं किया गया है लेकिन आवेदन प्रक्रिया की समयावधि को कम कर दिया गया है।

    आवेदन के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में की गई त्रुटियों में संशोधन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र http://upbasiceduboard.gov.in वेबसाइट पर दस फरवरी तक लोड किए जाएंगे। 22 और 23 फरवरी को परीक्षाएं होंगी।

    परीक्षा के बाद उत्तरमाला पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी होगी। इसके बाद आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित कर उसका निराकरण एक से छह मार्च तक किया जाएगा। परीक्षाफल 27 मार्च को जारी किया जाएगा।

    सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। विकलांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन से संबंधित सभी दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध है।



    खबर साभार : अमर उजाला


    Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
    टीईटी के लिए पंजीकरण आज से : विज्ञप्ति Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:02 AM Rating: 5

    No comments:

    Contact Form

    Name

    Email *

    Message *

    Powered by Blogger.