CIPS तथा NUEPA प्रायोजित पुरस्कार हेतु बीएसए व बीईओ द्वारा नामांकन भेजे जाने के संबंध में आदेश

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने वाले अफसर होंगे सम्मानित

लखनऊ (डीएनएन)। शक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने वाले जिले एवं ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को नेशनल स्कीम ऑफ इनोवेशन इन एजूकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड सेंटर फॉर इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम (सिप्स) हैदराबाद की ओर से दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को 27 जनवरी तक एससीईआरटी को अपना नामांकन उपलब्ध कराना होगा। इस बावत राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बीएसए को भेजे गए पत्र के अनुसार यह अवार्ड टीचर्स मैनेजमेंट, एकेडमिक सपोर्ट सिस्टम, कम्यूनिटी। स्टेकहोल्डर्स पार्टीसिपेशन इन मैनेजमेंट ऑफ एजूकेशन, ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटबिलिटी एंड एग्जामिनेशन रिफार्म सहित कई अन्य क्षेत्रों में बीएसए तथा खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के संस्थागत प्रयासों के लिए दिए जाने का प्रावधान है।







Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
CIPS तथा NUEPA प्रायोजित पुरस्कार हेतु बीएसए व बीईओ द्वारा नामांकन भेजे जाने के संबंध में आदेश Reviewed by Brijesh Shrivastava on 9:16 PM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.