बीटीसी दाखिले के लिए आवंटन कार्ड आज से
बीटीसी में दाखिले के लिए जिला आवंटन कार्ड सोमवार से डाउनलोड किए जा
सकेंगे। इसे विभागीय वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड
करने के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दाखिले के लिए
जाना होगा। डायट की सीटों पर 11 से 15 मार्च, निजी कॉलेजों की फ्री सीट पर
18 से 21 मार्च तथा पेड सीट पर 22 से 25 मार्च तक दाखिले दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी।
बेसिक
शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है।
इसलिए बीटीसी करने वालों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। प्रदेश में
बीटीसी की प्रवेश प्रक्रिया छह महीने से चल रही है। सचिव परीक्षा नियामक
प्राधिकारी ने बीटीसी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया था। बीटीसी की
39,657 सीटों पर प्रवेश देने के लिए कट ऑफ जारी किया गया था। इसमें से
37,400 छात्र-छात्राओं ने 10 जिलों का विकल्प भरा है। इन्हें दाखिला देने
की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन जिला आवंटन कार्ड डाउनलोड न
हो पाने की वजह से इसमें संशोधन कर दिया गया है। अब सोमवार से जिले का
आवंटन कार्ड डाउनलोड करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके बाद प्रवेश
प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
खबर साभार : अमर उजाला
बीटीसी दाखिले के लिए आवंटन कार्ड आज से
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:46 AM
Rating:
3 comments:
Distt to pta chl gya h lakin kaise pta lgega ki diet pr hua h.ya pahle diet walon ko hi distt allot hua h,kisi ko jankari ho to plz share kre.
kaise pata chalo please procedur bataya
website per district kaise pata kare
Post a Comment