72,825 शिक्षकों की भर्ती की प्रारंभिक मेरिट जारी : वेबसाइट धड़ाम
आज जारी होगी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की कटऑफ सूचीलखनऊ (डीएनएन)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विालयों में 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को वेबसाइट पर मेरिट तो जारी कर दी गई। लेकिन सर्वर ठप होने की वजह से अभ्यर्थियों को मेरिट सूची देखने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। देर रात सर्वर सही होने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी और अभ्यर्थी मेरिट सूची upbasiceduboard.gov.in पर अपना नाम देख सकते हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन भर्ती की मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई। अब यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन में दर्ज विवरण पर कोई आपत्ति है तो उसे प्रिंट ऑप्शन में जाकर क्लिक करना होगा। उसके बाद इस पेज का प्रिंट आउट लेकर पूरा ब्योरा दर्ज कर 8 जुलाई को शाम पांच बजे तक तक डायट लखनऊ में जमा कर सकेंगे।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट जारी वेबसाइट जाम
लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट के जरिये 72825 पदों पर भर्ती के लिए मेरिट सूची शुक्रवार शाम जारी कर दी गई। हालांकि मेरिट जारी होते ही वेबसाइट पर दबाव बढ़ गया और वह बैठ गई। कई जिलों में वेबसाइट खुली ही नहीं। सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्त ने तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए छुट्टी के बावजूद शनिवार को बैठक बुलाई है। इसमें एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा व एनआईसी डायरेक्टर उपस्थित रहेंगे।
यूं देखे अपना नाम1वेबसाइट पर पहले जिले का चयन करना होगा। इसके बाद आवेदक को अपना नाम लिखना होगा। बाक्स में प्रदर्शित कोड फीड करने के बाद सबमिट आपशन पर क्लिक करना होगा। नाम क्लिक करने के बाद प्रदर्शित विवरण देखें। इसमें यदि आवेदन पत्र से कुछ अलग है तो प्रिंट आउट निकाल लें। आवेदन पत्र से अलग विवरण होने पर इसी प्रारूप पर संशोधन को भरने के बाद स्व प्रमाणित करते हुए आइडी प्रूफ लगाकर संबंधित डायट पर आठ जुलाई को शाम पांच बजे तक प्रत्यावेदन जमा करा दें।
खबर साभार : अमर उजाला
प्राथमिक स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए शुक्रवार को जारी हुई वरीयता सूची देखने में अभ्यर्थियों को वेबसाइट की सुस्त चाल की वजह से मशक्कत करनी पड़ी। अभ्यर्थी देर रात तक upbasiceduboard.gov.in पर अपनी वरीयता देखने के लिए जूझते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। हालांकि एनआइसी, बेसिक शिक्षा विभाग और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अधिकारियों का कहना है कि वेबसाइट में किसी तरह की कोई खामी नहीं है। फिर भी अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा हुई है तो उन्हें आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है। वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उधर, बेसिक शिक्षा सचिव हीरा लाल गुप्ता ने शनिवार को आगे की भर्ती प्रक्रिया को लेकर विभागीय, बेसिक शिक्षा निदेशालय और एससीईआरटी अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान आगे की रणनीति को लेकर सचिव अधिकारियों के साथ विचार-विर्मश करेंगे।1अभ्यर्थियों को आठ जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों की शिकायत यह है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा डाटा आनलाइन करने में तमाम गलतियां की गई। किसी अभ्यर्थी के पिता का नाम गलत अपलोड कर दिया गया है तो कोई बीस जिले में आवेदन करने के बावजूद मनचाहे जिले में नाम नहीं होने मायूस है।
खबर साभार : दैनिक जागरण
72,825 शिक्षकों की भर्ती की प्रारंभिक मेरिट जारी : वेबसाइट धड़ाम
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
6:13 AM
Rating:
4 comments:
shikshkon ko antarjanpadiy sthanataran ka mauka bhi dena chahiye,
shikshkon ko antarjanpadiy sthanataran ka mauka bhi dena chahiye,
is link dwara har disst ki file download ka apna print le sakte hai
http://164.100.181.141/
http://164.100.181.234/
http://164.100.181.130/
is link dwara har disst ki file download ka apna print le sakte hai
http://164.100.181.141/
http://164.100.181.234/
http://164.100.181.130/
Post a Comment