बाल स्वच्छता वर्ष के रूप में मनाई जाएगी नेहरू की 125वीं सालगिरह : सभी स्कूलों में बाल स्वच्छता मिशन का आयोजन
Jawaharlal Nehru's birth anniversary to be celebrated by government in big way
Prime Minister Narendra Modi today indicated that the government will celebrate Jawaharlal Nehru's 125th birth anniversary this year in a mega way to increase awareness about 'Chacha Nehru' through a number of initiatives like organising "Year of Bal Swachhta.". He highlighted the proposals about organising "Bal Swachhta Mission" in schools across the country between November 14 and 19 and celebrating the 125th anniversary of Nehru as "Year of Bal Swachhta."
- पूरे साल आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
- नेहरू के सम्मान में सिक्का जारी करने का फैसला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेहरू की 125वीं वर्षगांठ मनाने के लिए हाल ही में पुनर्गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू की सालगिरह को राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से जोड़ने का फैसला किया गया। मोदी ने कहा कि नेहरू की याद में पूरे साल को बाल स्वच्छता वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। साथ ही 14 नवंबर (नेहरू जयंती) से 19 नवंबर (इंदिरा गांधी की जयंती) तक देश के सभी स्कूलों में बाल स्वच्छता मिशन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में मोदी ने वैज्ञानिक अन्वेषण और बच्चों में विज्ञान को लेकर जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों को भी समारोह का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। पीएम ने कहा कि चाचा नेहरू के योगदान से लोगों को रूबरू कराने के लिए जागरूकता फैलाना जरूरी है। बैठक में सालगिरह समारोह के दौरान नेहरू के सम्मान में सिक्का जारी करने का भी फैसला किया गया।
बैठक में पीएम के अलावा समिति में सरकारी पक्ष के अधिकांश सदस्यों ने हिस्सा लिया, लेकिन कांग्रेस नेता नदारद रहे। यूपीए सरकार की विदाई के साथ ही सोनिया गांधी ने इस समिति की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पीएम मोदी ने पिछले महीने ही नेहरू जयंती समारोह समिति का पुनर्गठन किया था और इसमें कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्ण सिंह और सुमन दुबे को सदस्य बनाए रखा गया था। समिति की बैठक में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और प्रकाश जावडेकर शामिल थे।
खबर साभार : अमर उजाला
बाल स्वच्छता वर्ष के रूप में मनाई जाएगी नेहरू की 125वीं सालगिरह : सभी स्कूलों में बाल स्वच्छता मिशन का आयोजन
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
9:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment