सर्व शिक्षा की जली फाइलों का नहीं खुला राज : तय समय के बाद भी नहीं आ सकी जांच रिपोर्ट
- कोरम पूरा हो तो पूरी हो जांच
- शासन के निर्देश पर बदला संदेह में आया सदस्य
लखनऊ।
सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशालय के लेखा और ऑडिट विभाग में 12
अक्तूबर को लगी आग से फाइलों के जलने का राज अब तक सामने नहीं आ सका।
विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व अपर परियोजना निदेशक विवेक वार्ष्णेय की
अध्यक्षता में गठित समिति अब तक खाली हाथ है। राज्य परियोजना निदेशक कुमुद
लता श्रीवास्तव ने समिति को जांच रिपोर्ट देने के लिए दस दिन का वक्त
मुकर्रर किया था।
निशातगंज स्थित सर्व
शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय के लेखा और ऑडिट विभाग में आग
लगने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हुईं। इसमें एक अधिकारी पर संदेह की
अंगुलियां उठीं। उसे ही पहले जांच समिति का सदस्य बना दिया गया था। इसको
लेकर किरकिरी होने लगी तो शासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दागी सदस्य
को जांच समिति के हटाकर एक वरिष्ठ अधिकारी को सदस्य बनाया।
सर्व शिक्षा की जली फाइलों का नहीं खुला राज : तय समय के बाद भी नहीं आ सकी जांच रिपोर्ट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:15 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:15 AM
Rating:

No comments:
Post a Comment