जल समाधि लेने उतरे बीपीएड डिग्रीधारक : मुलायम ने दिया 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन


ये हैं प्रमुख मांगें
शारीरिक शिक्षा प्राथमिक स्तर से अनिवार्य विषय के रूप में लागू हो,
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करें।
जूनियर हाईस्कूल में 100 बच्चों पर एक शारीरिक शिक्षक की शर्त समाप्त करें और सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के सदस्य शुक्रवार को गोमती में जल समाधि लेने उतर गए। इस दौरान एक डिग्रीधारक डूबते-डूबते बचा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किसी तरह उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद शाम को बीपीएड संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिला। 15 दिनों में मांगें पूरी करने संबंधी सपा मुखिया का आश्वासन मिलने के बाद धरना और अनशन समाप्त हुआ।
सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रशिक्षित बीपीएड डिग्रीधारक लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हुए थे। 21 बीपीएड डिग्रीधारकों ने गुरुवार शाम से अनशन की शुरुआत कर दी। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो 101 बीपीएड डिग्रीधारक गोमती नदी में उतर गए। नदी में बैलेंस बिगड़ने से गोरखपुर निवासी बबलू सोनकर डूबने लगे। इस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने सभी डिग्रीधारकों को नदी से बाहर निकाला और बबलू सोनकर को अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को बीपीएड डिग्रीधारकों के प्रतिनिधिमंडल ने सपा प्रमुख से मुलाकात की। बीपीएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि मुलायम ने अगले 15 दिनों में उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है।


मुलायम ने दिया 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन
नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के सदस्य शुक्रवार को गोमती में जल समाधि लेने उतर गए। इस दौरान एक युवक डूबने लगा जिसे अस्पताल ले जाया गया।
खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
जल समाधि लेने उतरे बीपीएड डिग्रीधारक : मुलायम ने दिया 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 7:25 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.