शिक्षामित्रों ने उठाई वेतन और स्थानांतरण की मांग
- समायोजित शिक्षामित्रों को नहीं मिल रहा वेतन
प्रदेश में कार्यरत 1.70 लाख शिक्षामित्रों में प्रथम बैच के 58826 का सहायक अध्यापक पद पर समायोजन अगस्त माह में हो चुका है। समायोजन के बाद शिक्षामित्रों के मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन का मामला लटका है। जिसके चलते उन्हें न तो सहायक अध्यापक पद का वेतन मिल रहा है, न शिक्षामित्र का मानदेय। वहीं मूल ब्लाक से 50 से 60 किलोमीटर दूर भेज दिया गया है। इसके चलते आवागमन में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, शिक्षिकाओं को कुछ अधिक परेशानी हो रही है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरण करने और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 92 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन जनवरी माह में करने की मांग की जा रही है। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव का कहना है कि सहायक अध्यापक पद पर समायोजित 58826 शिक्षामित्रों की सेवापुस्तिका व सत्यापन उपरांत तत्काल वेतन भुगतान किया जाए, ऐसा न होने पर हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शिक्षामित्रों ने उठाई वेतन और स्थानांतरण की मांग
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:59 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment