तीन साल में नहीं पूरे हो सके मॉडल स्कूल : अपर राज्य परियोजना निदेशक ने जताई नाराजगी

  • अपर राज्य परियोजना निदेशक ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
  • प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को ई-मेल के जरिए प्रगति की सूचना भेजने के निर्देश
लखनऊ। तीन साल बीत गए लेकिन पिछड़े ब्लॉकों में केंद्रीय विालयों की तर्ज पर खुलने वाले मॉडल स्कूलों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर माध्यमिक शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक प्रभा त्रिपाठी ने जिला विालय निरीक्षक को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि मॉडल स्कूलों की भौतिक व वित्तीय प्रगति काफी धीमी है। 

सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश भर में 193 मॉडल स्कूल खुलने हैं। राजधानी में भी तीन मॉडल स्कूल बन रहे हैं। जिनमें गोसाईगंज के खरगापुर ब्लॉक, काकोरी के थावर ब्लॉक तथा मोहनलालगंज के करौरा ब्लॉक में एक-एक मॉडल स्कूल वर्ष 2010-10 में स्वीकृत हुआ था। इसके निर्माण की जिम्मेदारी पैकफेड संस्था को दी गई है। लेकिन मॉडल स्कूलों का निर्माण अब तक नहीं पूरा हो सका है। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर एएसपीडी ने नाराजगी जताई है। डीआईओएस को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि मॉडल स्कूलों की मंद भौतिक एवं वित्तीय प्रगति यह दर्शाती है कि आपके स्तर से न तो प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई और न ही निर्माण कार्य की सघन समीक्षा की जा रही। जिसकी वजह से मॉडल स्कूल के निर्माण कार्य पूरा होने में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे मॉडल स्कूलों के निर्माण कर्य में तेजी लाने के लिए उन्हें निर्देश दें। इसके साथ ही एएसपीडी ने प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को ई-मेल के जरिए प्रगति की सूचना भेजने के निर्देश दिए हैं।

खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
तीन साल में नहीं पूरे हो सके मॉडल स्कूल : अपर राज्य परियोजना निदेशक ने जताई नाराजगी Reviewed by Brijesh Shrivastava on 7:37 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.