शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी नहीं : संबन्धित बीएसए प्रमाण पत्र जमा होने का देंगे प्रमाणपत्र
- प्राइमरी में 15 हजार और शिक्षकों की होगी भर्ती
- संबंधित जिले के बीएसए से लेना होगा प्रमाण पत्र,
- अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में करना होगा शामिल
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चल रही तीसरे चरण की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं जिनके मूल प्रमाण पत्र विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग में जमा हो चुके हैं। ऐसा कोई अभ्यर्थी है जो प्रशिक्षु शिक्षकों की मेरिट में भी आ रहा है तो वह संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करेगा कि उसका मूल प्रमाण पत्र वहां जमा है। एससीईआरटी ने संबंधित जिलों के बीएसए को निर्देश भेज दिए हैं। इसके अलावा डायटों को यह निर्देश दिया गया है कि मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल करते हुए प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा, क्योंकि भविष्य में संबंधित जिलों में रिक्तियों की संख्या घट बढ़ सकती है।
प्रशिक्षु
शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 13 नवंबर तक चलेगी।
एससीईआरटी ने दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली करीब 30,035 पद चिह्नित
किए हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद खाली पदों का मिलान अभी किया जा
रहा है। इसलिए रिक्तियों की संख्या कुछ घट बढ़ सकती हैं।
एससीईआरटी ने इसके आधार पर मेरिट जारी की है। इसलिए निर्देश दिया गया है कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
एससीईआरटी ने इसके आधार पर मेरिट जारी की है। इसलिए निर्देश दिया गया है कि जिलेवार जारी मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जाएगा। कुछ जिलों में अचानक काउंसलिंग कराने के लिए आने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था के उपाय भी करने के निर्देश दिए गए हैं।
खबर साभार : अमर उजाला
शिक्षक भर्ती काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्र जरूरी नहीं : संबन्धित बीएसए प्रमाण पत्र जमा होने का देंगे प्रमाणपत्र
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:00 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment