प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल : कुशीनगर बवाल के बाद SCERT का निर्देश
लखनऊ।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती-2011 के तहत 72825 पदों के लिए चल रही तीसरे चरण
की काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल किये जाएंगे जो छूट गये हैं। इनमें
वे ही अभ्यर्थी शामिल किये जाएंगे जो दूसरे जनपदों में उपस्थित होने के
कारण अपने जनपद की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके। हालांकि जनपद में
रिक्तियां होने के अलावा अभ्यर्थी ने आवेदन भी किया हो। साथ ही जनपद की
कटऑफ मेरिट में भी वह जरूर हो।
गुरुवार को
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम
बहादुर सिंह ने इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिये। उन्होंने सभी डायट
प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश भेजे हैं। उन्होंने
माना कि कुशीनगर जनपद की कटऑफ व रिक्तियों की संख्या वेबसाइट व विज्ञप्ति
में गलत अंकित हो गई थी। इस कारण वहां पर काफी संख्या में अभ्यर्थी
काउंसलिंग के लिए पहुंच गये थे। अब यहां पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे
जनपद में काउंसलिंग का मौका दिया जायेगा।
इसके
साथ ही पहली व दूसरी काउंसलिंग की कटऑफ में आने वाले वे अभ्यर्थी जो
काउंसलिंग में शामिल ही नहीं हुए हैं, उन्हें भी तीसरी काउंसलिंग में मौका
दिया जायेगा।
खबर साभार : अमर उजाला
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में छूटे अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल : कुशीनगर बवाल के बाद SCERT का निर्देश
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:46 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment