परिषदीय उच्च प्राथमिक की कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को अनिवार्य रूप से तीन माह का जूडो प्रशिक्षण दिया जाएगा : कार्यक्रम 20 जनवरी से शुरू होकर मार्च तक

  • स्कूली छात्राओं को जूडो का तीन माह का विशेष प्रशिक्षण
 
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को अनिवार्य रूप से तीन माह का जूडो प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम 20 जनवरी से शुरू होकर मार्च तक चलेगा। छात्राओं को सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक कुमुदलता श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।
 
 
जहां भी जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू होगा वहां के प्रधानाध्यापक को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। प्रत्येक स्कूल में कम से कम 100 छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने वाली छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र लिखित रूप से प्राप्त किया जाएगा। प्रशिक्षण में आने-जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 
 
इसके लिए प्रत्येक सेंटर को 55,000 रुपये दिए जाएंगे। इसमें प्रशिक्षण के लिए तीन माह का मानदेय 15,000 होगा। प्रत्येक छात्रा को 300 रुपये की लागत से मुफ्त ड्रेस दी जाएगी। एक स्कूल को 20 किक बैग खरीदने होंगे। इसके लिए उसे 5000 तथा फोटोग्राफी व फर्स्ट एड के लिए 5000 रुपये दिए जाएंगे। जूडो कराटे प्रशिक्षक का चयन जिला स्तर पर गठित होने वाली कमेटी करेगी।
खबर साभार : अमर उजाला

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
परिषदीय उच्च प्राथमिक की कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं को अनिवार्य रूप से तीन माह का जूडो प्रशिक्षण दिया जाएगा : कार्यक्रम 20 जनवरी से शुरू होकर मार्च तक Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:26 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.