अब आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी सर्दी-जुकाम व खांसी की दवा : सरकार इन केंद्रों में उपलब्ध कराएगी मेडिसिन किट
- अब आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी सर्दी-जुकाम व खांसी की दवा
- सरकार इन केंद्रों में उपलब्ध कराएगी मेडिसिन किट
- 17.71 करोड़ रुपये में खरीदी जाएंगी दवाएं
लखनऊ
(ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रों में ही अब सामान्य बीमारी जैसे सर्दी-जुखाम,
बुखार व खांसी की दवा मिल जाएगी। सरकार शीघ्र ही प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी
केंद्रों में मेडिसिन किट उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें सभी जरूरी दवाएं
मौजूद रहेंगी। मेडिसिन किट के लिए सरकार ने टेंडर आमंत्रित कर लिया है।
दवाएं उपलब्ध कराने में करीब 17.71 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया जा
रहा है।
समेकित बाल विकास परियोजना
कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण भी होता रहता
है। अब यहां सामान्य रोगों के इलाज की व्यवस्था भी की जा रही है। इन
केंद्रों में जो दवाएं रखी जाएंगी उनमें बुखार की पैरासिटामॉल गोली व सिरप,
मेमंडाजॉल टैबलेट, कफ सिरप, पुदीना अर्क, त्वचा रोग से संबंधित दवा और
रुई-पट्टी आदि शामिल हैं।
मेडिसिन किट
आंगनबाड़ी केंद्रों व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों दोनों के लिए अलग-अलग होंगी।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है। दो
फरवरी तक इसके प्रपत्र जमा किए जा सकते हैं। इसी दिन टेंडर खुल भी जाएगा।
टेंडर के लिए 35.43 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी रखी गई है। प्रदेश में
166073 आंगनबाड़ी केंद्र हैं जबकि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 22186
है।
खबर साभार : अमर उजाला
अब आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेगी सर्दी-जुकाम व खांसी की दवा : सरकार इन केंद्रों में उपलब्ध कराएगी मेडिसिन किट
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
8:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment