एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार अब बीएड दो साल का; पढ़ाई भी सेमेस्टर प्रणाली पर कराने की बात
नेशनल
काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) के निर्देशों के अनुसार अब बीएड दो
साल का होगा। साथ ही बीएड की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली पर कराने की बात भी चल
रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय व इससे सम्बद्ध सभी बीएड कॉलेजों की शुक्रवार
को हुई बैठक में दो साल के बीएड के कोर्स की रूपरेखा पर मंथन हुआ।
शनिवार
को अंतिम फैसला लिया जाएगा। एनसीईटी ने तकरीबन 6 महीने पहले ही बीएड का
कोर्स दो साल का करने की बात कही थी। इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई
थीं। लखनऊ विश्वविद्यालय के एजुकेशन विभाग की डीन प्रो. निधि बाला ने बताया
कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी बीएड स्टेकहोल्डर्स को बुलाकर शुक्रवार
को बैठक की गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को बैठक में इसके कोर्स के
प्रारूप पर चर्चा की जाएगी। संभव है कि दो साल के बीएड को सेमेस्टर
सिस्टम ही लागू हो।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार अब बीएड दो साल का; पढ़ाई भी सेमेस्टर प्रणाली पर कराने की बात
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
10:11 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment