प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में छात्रवृत्ति नहीं : सरकार के पास धन नहीं तो कैसे दें छात्रवृत्ति, मंत्री बोले, पैसे होंगे तो फिर बांटा जाएगा वजीफा
- सरकार के पास धन नहीं तो कैसे दें छात्रवृत्ति
- मंत्री बोले, पैसे होंगे तो फिर बांटा जाएगा वजीफा
लखनऊ । सरकार ने मंगलवार को विधान परिषद में स्वीकार किया कि प्रदेश में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने भाजपा के हृदयनारायण दीक्षित के सवाल पर बताया कि निशुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के लागू होने के बाद 27 जुलाई 2011 से छात्रवृत्ति बंद कर दी गई है। दीक्षित ने पूछा कि क्या यह फैसला कैबिनेट का है? इस पर समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। पर्याप्त धन न होने से छात्रवृत्ति स्थगित की गई है। भविष्य में धन हुआ तो वजीफा फिर बांटा जाएगा।
खबर साभार : अमर उजाला |
लखनऊ : सरकार ने मंगलवार को विधान परिषद में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति नहीं दी गई है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में योजना के तहत बजट में अत्याधिक कम धनराशि आवंटित किए जाने के कारण छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा नेता हृदय नारायण दीक्षित के सवाल के जवाब में समाज कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद ने यह जानकारी दी। दीक्षित ने उनसे यह जानना चाहा कि छात्रवृत्ति न देने के बारे में क्या कैबिनेट ने कोई फैसला किया था।
प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों में छात्रवृत्ति नहीं : सरकार के पास धन नहीं तो कैसे दें छात्रवृत्ति, मंत्री बोले, पैसे होंगे तो फिर बांटा जाएगा वजीफा
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:44 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment