प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : पाँचवी काउन्सिलिंग हेतु अभ्यर्थी अपना काउन्सिलिंग कार्ड डाउनलोड करें
प्रशिक्षु शिक्षक चयन - 2011
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
औपबन्धिक काउन्सिलिंग (पंचम) हेतु अभ्यर्थी अपना काउन्सिलिंग कार्ड डाउनलोड करें
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ।
दूरभाष सं0/ फैक्स नं0:- 0522 2780385, 0522 2781125
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
औपबन्धिक काउन्सिलिंग (पंचम) हेतु अभ्यर्थी अपना काउन्सिलिंग कार्ड डाउनलोड करें
- (मा0 उच्चतम न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या 4347-4375/2014 में दिनांक 25.02.2015 को पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में मा0 उच्चयतम न्यांयालय द्वारा निर्धारित किये गये अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 (टी ई टी 2011) में प्रतिशत/ प्राप्तांक के आधार पर सामान्य/ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के लिए 19.03.2015 से 23.03.2015 तक काउन्सिलिंग कराई जायेगी। सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित प्राप्तांक 70 % है। जिन जनपदों में आरक्षित वर्ग के 65% अंक पाने वाले अभ्यर्थियों से रिक्ति की पूर्ति नहीं हो पा रही है वहॉं 60% तक प्राप्तांक वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग कराई जायेगी। तद्नुसार अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग के लिए बुलाया जा रहा है। )
- जनपद में रिक्त सीटों का विवरण सम्बन्धित जनपद की वेबसाइट पर देखें।
- संदर्भगत चयन में यदि किन्हीं अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी जनपद में प्रशिक्षु शिक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है, तो उनके द्वारा उक्त प्रस्तावित काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया जाएगा| यदि तथ्य गोपन करके किसी अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 19.03.2015 से 23.03.2015 तक होने वाली काउन्सिलिंग में प्रतिभाग किया जाता है तो उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के लिए किसी आवेदित जनपद में तभी जायें जब जनपद द्वारा रिक्त सीटों के सापेक्ष विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गई हो तथा जनपद की NIC की वेबसाइट पर अपलोड की गयी हो।
- अभ्यर्थी किसी कठिनाई के निवारण के लिये सम्बन्धित जनपद के डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : पाँचवी काउन्सिलिंग हेतु अभ्यर्थी अपना काउन्सिलिंग कार्ड डाउनलोड करें
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
10:34 PM
Rating:
No comments:
Post a Comment