पुराने का हिसाब पहले, फिर नए स्कूल लो : केंद्र सरकार ने नए स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी देने से किया मना
लखनऊ : केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा
अभियान के तहत अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में नए स्कूलों की स्थापना के
लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है। यह कहते हुए कि पहले राज्य सरकार
पूर्व के वर्षों में स्वीकृत स्कूलों व अन्य निर्माण कार्यों के पूरे होने
का हिसाब दे, फिर नए स्कूलों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी देने पर
विचार किया जाएगा। हालांकि केंद्र सरकार ने प्रदेश में विशेष आवश्यकता वाले
बच्चों के लिए गोरखपुर और इलाहाबाद में दो आवासीय विद्यालय को मंजूरी दी
है। राज्य सरकार ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 20001.75 करोड़ रुपये की
कार्ययोजना सर्व शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड (पीएबी) को
मंजूरी के लिए भेजी थी।
पुराने का हिसाब पहले, फिर नए स्कूल लो : केंद्र सरकार ने नए स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी देने से किया मना
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:19 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment