दृष्टिबाधित बच्चों को दी जाएंगी ब्रेल लिपि की किताबें : सामान्य बच्चों की किताबों की प्रक्रिया अधर में लेकिन विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए धनराशि जारी
- दृष्टिबाधित बच्चों को दी जाएंगी ब्रेल लिपि की किताबें
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दृष्टिबाधित बच्चों के लिए ब्रेल लिपि की किताबें खरीदी जाएंगी। इसके लिए प्राथमिक कक्षाओं (2 से 5) तक निशुल्क किताबों के मद में 150 रुपए तथा उच्च प्राथमिक स्तर (6 से 8) तक कक्षाओं के लिए 250 रुपए प्रति स्कूल की दर से धनराशि जारी कर दी गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक सामान्य बच्चों के साथ-साथ विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को भी निशुल्क किताबें दिए जाने का प्रावधान है। इस बार अभी तक सामान्य बच्चों को दी जाने वाली निशुल्क किताबों की प्रक्रिया टेंडर की वजह से अधर में फंस गई। लेकिन विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए ब्रेल लिपि की किताबें खरीदने के संबंध में धनराशि जारी कर दी गई है। कक्षा 2 से पांच में 4723 और कक्षा छह से आठ तक में 1683 विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों को यह किताबें निशुल्क मुहैया कराई जाएंगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
दृष्टिबाधित बच्चों को दी जाएंगी ब्रेल लिपि की किताबें : सामान्य बच्चों की किताबों की प्रक्रिया अधर में लेकिन विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए धनराशि जारी
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:42 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment