बीटीसी की रिक्त सीटों पर प्रवेश 17 से : परीक्षा नियामक की ओर से जारी की गई मेरिट
इलाहाबाद । बीटीसी प्रशिक्षण 2013 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रदेश के
डायट एवं निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी
उत्तर प्रदेश की ओर से मेरिट जारी कर दी गई है। रिक्त सीटों पर प्रवेश 17
मार्च से शुरू होगा, जो 23 मार्च तक चलेगा। प्रवेश के बाद 24 मार्च से
प्रशिक्षण भी प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश
नीना श्रीवास्तव ने बताया कि मेरिट विभाग की वेबसाइट
http://upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते हैं।
फ्री सीटों पर प्रवेश 17 से 20 मार्च तक होगा जबकि निजी संस्थानों के लिए 23 मार्च को होगा।
मेरिट महिला पुरुष
श्रेणी का नाम कला विज्ञान कला विज्ञान
सामान्य 200.58 198.60 193.99 202.79
ओबीसी 199.75 198.24 193.59 202.00
एससी 185.97 174.51 180.77 182.84
एसटी 168.22 177.67 159.52 141.64
विशेष आरक्षण श्रेणी महिला पुरुष
दृष्टिबाधित विकलांग 170.58 172.47
श्रवणह्रास विकलांग 173.15 169.50
चलन क्रिया विकलांग 188.21 189.89
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 165.44 166.56
भूतपूर्व सैनिक स्वयं .......... 130.78
बीटीसी की रिक्त सीटों पर प्रवेश 17 से : परीक्षा नियामक की ओर से जारी की गई मेरिट
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:39 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment