अच्छे परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार, विद्यालय पुरस्कार नई योजना प्रस्तावित : बेसिक शिक्षा पर खर्च होगा तीन खरब

  • अच्छे परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार
  • वर्ष 2015-16 में बेसिक शिक्षा पर खर्च होगा तीन खरब,
  • 24 अरब 51 करोड़ 38 लाख का बज
  • विद्यालय पुरस्कार नई योजना प्रस्तावित 
  • गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी अध्यापकों को सेवारत प्रशिक्षण  
  • 91000 शिक्षामित्रों को अध्यापक के पदों पर समायोजन की कार्यवाही शुरू 

राज्य सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय पुरस्कार नई योजना प्रस्तावित की है। नए शैक्षिक सत्र वर्ष 2015-16 में जो विद्यालय छात्र नामांकन, पठन-पाठन, बच्चों के उपलब्धि स्तर, अवस्थापना सुविधाओं के रखरखाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में सूबे की बेसिक शिक्षा पर तीन खरब, 24 अरब, 51 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च होंगे। इस वर्ष प्राइमरी स्कूलों में 3750 शौचालय एवं 3600 पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा पूर्व से संचालित विद्यालयों में 7500 अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण एवं 37500 विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कराया की जाएगा।

उन्होंने बताया कि द्वितीय बैच के प्रशिक्षण पूर्ण लगभग 91000 शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजन की कार्यवाही शुरू की जा रही है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015-16 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सीबीएससी, आईसीएसई की तर्ज पर परिषदीय एवं मान्यता प्राप्प्त विद्यालयों का शैक्षिक सत्र भी 1 अप्रैल से शुरू होगा।

शिक्षकों के कार्यों का होगा मूल्यांकन:अब परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के उपलब्धि स्तर का सर्वेक्षण कराने के साथ-साथ शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन भी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2015-16 में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए सभी अध्यापकों को सेवारत प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं में पठन कौशल व अंकगणित पर तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं में विज्ञान व गणित शिक्षा पर विशेष बल देने का प्रस्ताव है।

खबर साभार :   डेली न्यूज एक्टिविस्ट

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   
अच्छे परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार, विद्यालय पुरस्कार नई योजना प्रस्तावित : बेसिक शिक्षा पर खर्च होगा तीन खरब Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 6:15 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.