चेटीचंड अवकाश शनिवार को; जबकि सरकारी छुट्टी रविवार को
- चेटीचंड महोत्सव शनिवार को सरकारी छुट्टी रविवार को
सिंधी समाज के प्रमुख त्यौहार चेटीचंड महोत्सव की रौनक भले ही 21
मार्च को रहे लेकिन सरकारी विभागों में इसके लिए रविवार को अवकाश दिया गया
है। सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से जारी कैलेंडर में चेटीचंड पर 22 मार्च
को अवकाश रखा गया है। इस विसंगति को लेकर समाज के लोगों में रोष है। उनका
कहना है कि यह अजीब है कि रविवार के दिन छुट्टी दी गई है, जबकि हम त्यौहार
21 मार्च को मना रहे हैं। चेटीचंड उत्सव पर नगर में भी शनिवार 21 मार्च को
ही रौनक रहेगी। तमाम सिंधी भाई सुबह से ही हरिओम मंदिर लालबाग, आलमबाग के
शिव शांति आश्रम, शनिदेव मंदिर झूलेलाल घाट पर पूजन- दर्शन केलिए जुटेंगे।
दोपहर में आलमबाग से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह सड़क पर भ्रमण करते
हुए झूलेलाल मैदान पर पहुंच कर समारोह में बदल जाएगी।
खबर साभार : अमर उजाला
चेटीचंड अवकाश शनिवार को; जबकि सरकारी छुट्टी रविवार को
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment