स्कूल छोड़ चुके बच्चे अब पढ़ेंगे, राज्य शिक्षा संस्थान ने तैयार किया सामाजिक विषय का विशेष पाठ्यक्रम
खबर साभार : हिन्दुस्तान
- बच्चों को स्कूल से जोड़ेगा विशेष पाठ्यक्रम
सरकार अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में लगातार बढ़ रहे ड्रॉप आउट (बीच में पढ़ाई छोड़ना) रोकने को विशेष पाठ्यक्रम का सहारा लेगी। इसकी जिम्मेदारी राज्य शिक्षा संस्थान (एसआइई) को सौंपी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद और सर्व शिक्षा अभियान से शीघ्र ही मंजूरी लेने के बाद इस पहल अमली जामा पहनाने की तैयारी है। एसआइई ने पांचवी के बाद स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से जोड़ने के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया है।
एसआइई के प्राचार्य दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह से 14 वर्ष तक के ऐसेबच्चे जिन्होंने कभी विद्यालय में प्रवेश नहीं लिया है या फिर किन्हीं कारणों से बीच में पढ़ाई छोड़ दी, उनके लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसे अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी संस्थान की कार्यक्रम समन्वयक नीलम मिश्र को सौंपी गई है। नीलम के अनुसार शिक्षा के अधिकार कानून के तहत बच्चों को अपनी आयु के अनुरूप संबंधित कक्षा में प्रवेश पाने और शिक्षा पूर्ण करने का अधिकार है।
साभार : दैनिक जागरण |
इसे ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। इसमें मुख्य रूप से हमारा इतिहास, नागरिक जीवन, पृथ्वी व हमारा जीवन की विषय वस्तु को चित्रों, उदाहरणों, गतिविधियों, क्रियाकलापों और प्रोजेक्ट कार्य के माध्यम से सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। विशेष पाठ्यक्रम की खासियत यह है कि छठी, सातवीं और आठवीं के बच्चे निर्धारित समय में जानकारी हासिल कर पढ़ाई की मुख्य धारा से जुड़कर स्वयं को बेहतर ढंग से समायोजित कर सकेंगे।
स्कूल छोड़ चुके बच्चे अब पढ़ेंगे, राज्य शिक्षा संस्थान ने तैयार किया सामाजिक विषय का विशेष पाठ्यक्रम
Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी
on
7:30 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment