फिर भी बीटीसी की 1350 सीटें खाली : सामान्य श्रेणी की है सर्वाधिक सीटें, अधिकारी चुप
इलाहाबाद : सचिव परीक्षा नियामक की सख्ती के बावजूद बीटीसी-2013
की प्रवेश प्रक्रिया का ढर्रा नहीं सुधर रहा है। डेढ़ वर्ष में चार चरणों
की काउंसिलिंग के बावजूद 1350 सीटें खाली चिह्न्ति हुई हैं। इन्हें कैसे
भरा जाएगा, इस पर अधिकारी भी कुछ बोल पाने में असमर्थ हैं।
अप्रैल में 2400
सीटों पर शुरू हुई चौथे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में काफी प्रयासों के
बावजूद आधी सीटों पर भी अभ्यर्थियों का दाखिला पाने में कामयाबी नहीं मिली।
ऐसे में अब शीघ्र ही 1350 बाकी सीटों पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र
(एनआइसी) के माध्यम से अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने
की तैयारी है। उधर, दाखिले के लिए अभ्यर्थियों द्वारा बार-बार पूछताछ किए
जाने से परीक्षा नियामक कार्यालय की भी मुश्किलें बढ़ गई है। परीक्षा
नियामक ने 16 मई तक बीटीसी- 2013 की 2400 रिक्त सीटों पर डायट प्राचार्यो
से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सूचित करने का निर्देश दिया था। इससे पूर्व छह
मई को डायट प्राचार्यो को रिक्त पदों पर दाखिले के निर्देश गए थे। सभी
डायट प्राचार्यो से कहा गया था कि वे 16 मई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर 18
मई से प्रशिक्षण शुरू करें, लेकिन तारीख बीतने के बावजूद प्रवेश प्रक्रिया
पूरी नहीं हुई। इससे पूर्व 30 अप्रैल को डायट प्राचार्यो ने 2400 रिक्त
सीटों रिक्तियों की पुष्टि की थी।
महत्वपूर्ण यह है कि सर्वाधिक रिक्तियां सामान्य महिला एवं पुरुष वर्ग के सीटों पर चिह्न्ति हुई है। अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की कोशिश है कि 15 जून तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया कर खाली सीटों पर प्रशिक्षण प्रारंभ करवा दिया जाए। उल्लेखनीय है खाली सीटों पर उन आवेदकों को दाखिले में वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं जिनका नाम 10 जिलों की मेरिट में आने के बावजूद सीटें खाली नहीं होने की वजह से दाखिला नहीं मिल पाया था।
महत्वपूर्ण यह है कि सर्वाधिक रिक्तियां सामान्य महिला एवं पुरुष वर्ग के सीटों पर चिह्न्ति हुई है। अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की कोशिश है कि 15 जून तक हर हाल में प्रवेश प्रक्रिया कर खाली सीटों पर प्रशिक्षण प्रारंभ करवा दिया जाए। उल्लेखनीय है खाली सीटों पर उन आवेदकों को दाखिले में वरीयता देने के निर्देश दिए गए हैं जिनका नाम 10 जिलों की मेरिट में आने के बावजूद सीटें खाली नहीं होने की वजह से दाखिला नहीं मिल पाया था।
फिर भी बीटीसी की 1350 सीटें खाली : सामान्य श्रेणी की है सर्वाधिक सीटें, अधिकारी चुप
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:15 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment