मिड डे मील के अन्तर्गत बुधवार को मेन्यू बदला : बुधवार को मिड डे मील में कोफ्ता, चावल और दूध
लखनऊ (डीएनएन)। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले
मिड डे मील के अन्तर्गत अब प्रत्येक बुधवार को मेन्यू बदला रहेगा। उस दिन
बच्चों को अब कढ़ी चावल की जगह कोफ्ता चावल एवं 200 एमएल उबला हुअदूध दिया
जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के
कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बैठक में तय
किया गया कि 15 जुलाई से मध्यान्ह् भोजन के अन्तर्गत सोमवार को खाने में
बच्चों को रोटी-सब्जी जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी, मंगलवार को चावल
सब्जी युक्त दाल अथवा चावल सांभर, बुधवार को कोफ्ता-चावल एवं 200 एमएल उबला
हुआ दूध, गुरुवार को रोटी, सब्जीयुक्त दाल, शुक्रवार को तहरी जिसमें
सोयाबीन की बड़ी हो, शनिवार को चावल सोयाबीन युक्त सब्जी वितरित की जाएगी।
खबर साभार : डेली न्यूज एक्टिविस्ट
स्कूली बच्चों को बुधवार को मिलेगा दूध
खबर साभार : दैनिक जागरण
स्कूली बच्चों को बुधवार को मिलेगा दूध
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को मिड-डे मील योजना के तहत
हर बुधवार को 200 मिलीलीटर उबला हुआ दूध देने की व्यवस्था की जाएगी। बेसिक
शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बताया कि बच्चों को दूध मुहैया कराने
की व्यवस्था 15 जुलाई से शुरू की जाएगी।
स्कूली बच्चों को सोमवार को खाने
में रोटी-सब्जी जिसमें सोयाबीन या दाल की
बड़ी हो, मिलेगी। मंगलवार को चावल,
सब्जी युक्त दाल या चावल-सांभर,
बुधवार को कोफ्ता-चावल के साथ 200 एमएल उबला हुआ दूध, बृहस्पतिवार को
रोटी व सब्जीयुक्त दाल, शुक्रवार को तहरी जिसमें सोयाबीन की बड़ी हो और
शनिवार को चावल व सोयाबीन युक्त सब्जी वितरित की जाएगी।
खबर साभार : दैनिक जागरण
मिड डे मील के अन्तर्गत बुधवार को मेन्यू बदला : बुधवार को मिड डे मील में कोफ्ता, चावल और दूध
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
7:22 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment