बच्चों के लिए टोल फ्री टेलीफोन नंबर ‘1517’ : लखनऊ में होगा सेंटर, जून के तीसरे हफ्ते में योजना शुरू होने की उम्मीद
- उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ‘बाल मित्र’ योजना में मिलेगी सुविधा
- इस नंबर पर फोन मिलाकर अपने साथ हुए अत्याचार-शोषण की शिकायत कर सकते हैं
- उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने दी जानकारी
कानपुर।
अब बच्चे भी अपने ऊपर होने वाले जुल्म की शिकायत कर पाएंगे। इसके लिए
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तहत जल्द ही ‘बाल मित्र’ योजना
शुरू की जा रही है। इस योजना में कोई भी बच्चा टोल फ्री टेलीफोन नंबर
‘1517’ मिलाकर अपने साथ होने वाले शोषण की दास्तान बयां कर सकता है। यह
जानकारी सोमवार को आयोग की अध्यक्ष जूही सिंह ने दी। वे सोमवार को राजकीय
बाल गृह बालिका स्वरूप नगर में सात योजनाओं का लोकार्पण और तीन योजनाओं का
शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।
उन्होंने
बताया कि योजना जून के तीसरे हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है। योजना का
मुख्य कार्यालय लखनऊ में होगा। जहां कॉल सेंटर की तरह कई टेलीफोन लाइनें
होंगी। बच्चों द्वारा किया गया फोन इसी सेंटर में रिसीव होगा। इस सेंटर में
काउंसलर भी रहेंगे, जो बच्चों की शिकायत या उनका दर्द सुन कर उनकी
काउंसिलिंग भी करेंगे। विभिन्न शहरों से आने वाली शिकायतें उसी दिन उस शहर
के जिला प्रशासन को भेजी जाएंगी और उनका समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य होगा।
रेप,
शारीरिक शोषण, यातना, लापता और अपराध के मामलों में संबंधित जिले की पुलिस
की मदद भी ली जाएगी। बच्चों की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि
जल्द ही एक ‘इंट्रीग्रेटेड वर्क इन लिट्रेसी’ प्रोग्राम की शुरूआत भी होगी।
इसमें यूपी के विभिन्न संस्थानों से लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंटों को
राजकीय आश्रमों और जिला प्रोबेशन अधिकारियों के साथ 25 दिन की ट्रेनिंग पर
भेजा जाएगा। इसके जरिए आश्रमों में रहने वाले बच्चों और महिलाओं को युवा
सोच और विजन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा नवंबर में
‘चाइल्ड राइट्स कॉफ्रेंस’ भी कराई जाएगी। जिसमें स्कूलों से ड्रॉप आउट,
स्कूल न जाने वाले और स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बुला कर उनसे उनकी
समस्याएं पूछी जाएंगी। स्वधार आश्रम में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि
डीएम से पूरा मामला समझ लिया है। डीएम ने जांच कमेटी बना दी है। दो
लड़कियों को राजकीय आश्रम में शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी के लिए व्यवस्था
की जा रही।
बच्चों के लिए टोल फ्री टेलीफोन नंबर ‘1517’ : लखनऊ में होगा सेंटर, जून के तीसरे हफ्ते में योजना शुरू होने की उम्मीद
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
8:53 AM
Rating:
No comments:
Post a Comment