बीटीसी-2014 में प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति : 2014 सत्र शून्य होगा कि नहीं इस संबंध में शासन को लेना है निर्णय
इलाहाबाद
(ब्यूरो)। प्रदेश में बीटीसी 2013 का सत्र पिछड़ने और बीटीसी 2014 के
प्रवेश के लिए अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं होने से सत्र के शून्य होने की
संभावना बन रही है। बेसिक शिक्षामंत्री की ओर से बीटीसी 2014 के सत्र को
शून्य करने की घोषणा के बाद बीटीसी कॉलेजों में असमंजस की स्थिति बनी है कि
आखिर में प्रवेश कैसे होगा।
प्रदेश के
सरकारी एवं निजी बीटीसी कॉलेजों में अभी तक 2013 की प्रवेश प्रक्रिया चल
रही है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के रजिस्ट्रार नवल किशोर का कहना है कि
अभी बीटीसी 2013 की प्रवेश परीक्षा चल रही है। उन्होंने बताया कि सात जून
तक प्रदेश के बीटीसी कॉलेजों में 1351 सीटों पर अभी प्रवेश होना बाकी है।
उन्होंने बताया कि 2014 सत्र शून्य होगा कि नहीं इस संबंध में शासन को
निर्णय लेना है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्णय के बाद ही बीटीसी प्रवेश
के लिए आगे निर्णय लिया जाएगा।
बीटीसी-2014 में प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति : 2014 सत्र शून्य होगा कि नहीं इस संबंध में शासन को लेना है निर्णय
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:39 AM
Rating:
Reviewed by Brijesh Shrivastava
on
6:39 AM
Rating:


No comments:
Post a Comment