सीएम 16 को प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को बांटेंगे मानदेय व वेतन के चेक : बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर कीं तैयारियां

शिक्षक भर्ती का सियासी लाभ लेना चाहती है सरकार
लखनऊ। राज्य सरकार 16 जून को एक कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के प्राइमरी स्कूलों के 200 और प्रत्येक जिले के 10-10 प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को मानदेय व वेतन का चेक बांटेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम की हरी झंडी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जिलों को कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दे दिया है। कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिये अखिलेश सरकार प्रदेश में भारी पैमाने पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती का राजनीतिक लाभ चाहती है।

बता दें प्रदेश में 2017 में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले इसी वर्ष पंचायत के चुनाव होने हैं। लिहाजा ऐसे कार्यक्रम के जरिये सरकार समाज को संदेश देना चाहती है कि युवा उनकी प्राथमिकताओं में पहले नंबर हैं। रोजगार देने से लेकर युवाओं को लैपटॉप बांटने तक का काम इस सरकार ने किया है। अखिलेश सरकार आने के बाद प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही दूरस्थ शिक्षा के जरिये बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षा मित्रों को समायोजित करते हुए सहायक अध्यापक बनाया जा रहा है। पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया जा चुका है और दूसरे चरण में 91,104 शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की प्रक्रिया 30 जून तक पूरी की जानी है

खबर साभार : अमर उजाला

सीएम 16 को बांटेंगे शिक्षकों को मानदेय

राज्य मुख्यालय।  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 16 जून को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भर्ती हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय और दूसरे चक्र में समायोजित शिक्षामित्रों को वेतन का चेक देकर समारोहपूर्वक इसकी शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से प्रशिक्षु शिक्षक और शिक्षामित्र लखनऊ में चेक लेने आएंगे।


अभी तक 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में लगभग 57 हजार प्रशिक्षु भर्ती हो चुके हैं। वहीं 62 हजार से ज्यादा शिक्षामित्र भी सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित हो चुके हैं। प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपए मानदेय दिया जाना है। इन्हें काम करते हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुका है लेकिन मानदेय नहीं मिला है। वहीं मई से समायोजित हो रहे शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापकों के वेतन के चेक दिए जाएंगे।

खबर साभार : हिन्दुस्तान
आदेश देखने के लिये यहाँ क्लिक करें।


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


सीएम 16 को प्रशिक्षु शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को बांटेंगे मानदेय व वेतन के चेक : बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू कर कीं तैयारियां Reviewed by Brijesh Shrivastava on 6:46 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.