27 अगस्त को होगी टीईटी-2015, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को परीक्षा का प्रस्ताव भेजा गया




  • 27 अगस्त को होगी टीईटी-2015
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उप्र की ओर से शासन को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2015 के आयोजन के लिए 27 अगस्त की तिथि का प्रस्ताव भेजा गया है। प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि टीईटी 2015 में लगभग दस लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। बताया कि इससे पहले परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शासन से हरी झंडी मिलते ही आवेदन भरने की तिथि जारी कर दी जाएगी। बताया कि फीस भी ऑनलाइन जमा की जाएगी।

खबर साभार : अमर उजाला

शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 अगस्त को प्रस्तावित
इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 27 अगस्त को दोनों पालियों में होने जा रही है।इसकी मंजूरी के लिए प्रस्ताव सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलते ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा।अभ्यर्थियों से इस बार परीक्षा का आवेदन पत्र आनलाइन लिया जायेगा जिससे कि छंटाई, संशोधन और प्रवेश पत्र के दौरान परीक्षार्थी परेशानी न होने पायी।इस बार परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।यूपी टीईटी परीक्षा प्रदेश में तीन बार से टल रही है।यह परीक्षा पहले अक्टूबर-2014 में प्रस्तावित थी लेकिन शासन से परीक्षा कराने की मंजूरी नहीं मिली।इसी प्रकार से परीक्षा के जनवरी और मार्चमें कराने की तैयारियां चल रही थी लेकिन फिर शासन से मंजूरी न मिलने कारण परीक्षा की तिथि सहित अन्य कार्यक्रम तय नहीं हो पाये थे। इस पर फिर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने टीईटी परीक्षा 27 अगस्त को दोनों पालियों में कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। देखना है कि शासन चौथी बार टीईटी की परीक्षा कराती हैया नहीं कराती है।इसके पूर्व टीईटी की दो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परिक्षाएं होती थी लेकिन इस बार से टीईटी की दो परीक्षाएं होगी।पहली परीक्षा टीईटी प्राथमिक तो दूसरी परीक्षा टीईटी उच्च प्राथमिक परीक्षा होगी।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आइलाइन आवेदन पत्र लिये जाने की तैयारियां है। बाद में आनलाइन आवेदन पत्रों में संशोधन, प्रवेश पत्र जारी करने सहित अन्य सुविधाएं भी होगी। अभ्यर्थीआनलाइन फार्म भरने के बाद ई-चालान से शुल्क भी वह जमा कर सकते है।इससे अभ्यर्थियों को सुविधा होगी।सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि टीईटी परीक्षा का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।इसलिए परीक्षा सहित अन्य कार्यक्रम आनलाइन कर दिया जायेगा जिससे कि अभ्यर्थियों को परेशानी न होने पाये।

 खबर साभार : सहारा


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   

27 अगस्त को होगी टीईटी-2015, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को परीक्षा का प्रस्ताव भेजा गया Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 8:38 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.