परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सूबे के दो हजार संस्थाओं को जारी की बीटीसी की एनओसी, 30 जून तक एनओसी लेने की तारीख बढ़ी

  • दो हजार संस्थाओं को बीटीसी की एनओसी
  • 30 जून तक एनओसी लेने की तारीख बढ़ी

दो हजार संस्थाओं को बीटीसी कॉलेज खोलने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दे दिया है। अब ये संस्थाएं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से मान्यता के लिए आवेदन कर सकती है। 

बीटीसी कॉलेज खोलने की इच्छुक संस्थाओं में सर्वाधिक मैनपुरी, इटावा, एटा, आगरा, फरुखाबाद, गाजीपुर, आजमगढ़, फीरोजाबाद, चंदौली और सुलतानपुर की हैं। ये संस्थाएं अब 2016-17 सत्र से बीटीसी की पढ़ाई शुरू करने के लिए 30 जून तक एनसीटीई को ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ध्यान रहे, एनसीटीई ने 30 मई तक नये कॉलेज खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तारीख निर्धारित किया था लेकिन इसे बढ़ाकर अब 30 जून कर दिया है। एनसीटीई के इस पहल से सैकड़ों और संस्थाओं को आवेदन करने और एनओसी मिलने की उम्मीद जग गई है। 

खबर साभार :   दैनिक जागरण

सूबे के दो हजार से अधिक निजी कॉलेजों ने 2016-17 सत्र से बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) कोर्स चलाने की अनुमति मांगी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने 31 मई तक 2136 प्राइवेट कॉलेजों को एनओसी भी जारी कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीटीसी कोर्स चलाने के लिए निजी कॉलेजों से 31 मई तक आवेदन मांगे थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी से एनओसी मिलने के बाद मान्यता जारी करने से पहले अब एनसीटीई की टीम कॉलेजों का निरीक्षण करेगी। सब ठीक रहा तो कोर्स चलाने की अनुमति मिलेगी। प्रत्येक कॉलेजों को 50-50 सीट पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी नवल किशोर ने बताया कि अधिकांश कॉलेजों ने नवीन मान्यता के लिए आवेदन किया है। जबकि कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जिन्होंने सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 करने की अनुमति मांगी है।  


साभार : हिंदुस्तान 

Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सूबे के दो हजार संस्थाओं को जारी की बीटीसी की एनओसी, 30 जून तक एनओसी लेने की तारीख बढ़ी Reviewed by प्रवीण त्रिवेदी on 4:00 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.