प्राइमरी के बच्चों को जुलाई से स्कूल में मिलेगा दूध : फिलहाल सप्ताह में एक दिन दूध देने की होगी व्यवस्था


फतेहपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को यहां कहा कि जुलाई से यूपी के प्राथमिक स्कूल के छात्रों को दूध दिया जाएगा। उन्होंने बताया पढ़ाई के साथ बच्चों की सेहत पर भी उनका ध्यान है। फिलहाल बच्चों को सप्ताह में एक दिन दूध देने की व्यवस्था की गई है। आगे इसे और दिनों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

खबर साभार : हिन्दुस्तान

मिड डे मील में बच्चों को मिलेगा दूध

फतेहपुर (डीएनएन)। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों, गरीबों व कमजोर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं संचालित की हैं। वित्तीय वर्ष 2015-16 को राज्य सरकार ने किसान वर्ष के रूप में मनाने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार किसानों की हर संभव मदद कर रही है। जिसके तहत किसान दुर्घटना बीमा की धनराशि को बढ़ाया गया। साथ ही बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि-अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को बडे़ पैमाने पर मुआवजा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जुलाई से सप्ताह में एक दिन दूध दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गुरुवार जनपद फतेहपुर में तहसील खागा ग्राम जिहरवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मिड डे मील दिया जा रहा है। जुलाई से सप्ताह में एक दिन दूध दिया जाएगा। 

अक्षय पात्र योजना के अच्छे नतीजों को देखते हुए यह योजना अन्य जिलों में भी प्रारंभ की जाएगी। किशनपुर में यमुना नदी पर पुल का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। ठिठौरा झील में खुदाई कार्य की प्रशंसा करते हुए श्री यादव ने कहा कि राज्य का प्रयास है कि प्रदेश में प्राकृतिक स्रोतों व पर्यटन को बढ़ावा मिले, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश में आए।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश का जितना विकास समाजवादी सरकार ने किया है उतना विकास किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सड़कों, पुलों का निर्माण, विद्युत, पानी, शिक्षा, चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में गंभीरता से कार्य किए गए हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोहिया आवास के तहत ग्रामीण इलाकों के कमजोर व गरीब लोगों को सोलर लाइट युक्त आवास दिए जा रहे हैं। विद्युत क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मरों को 72 घंटे के अंदर बदले जाने की व्यवस्था भी की गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार ने अपने वित्तीय संसाधन से समाजवादी पेंशन योजना शुरू की है। इस वित्तीय वर्ष में इस योजना से 45 लाख गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। बेरोजगारों को नौकरी देने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। प्रदेश में जल्द ही 40 हजार पुलिस भर्ती के साथ ही अन्य विभागों में भी भर्तियां की जाएंगी।
 
श्री यादव ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे आम जनता की समस्याओं तत्काल सुन निर्धारित अवधि में उनका निराकरण करें। शासन स्तर पर यदि किसी भी अधिकारी की शिकायत प्राप्त हुई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की मंशा है कि आमजन को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए। इससे पहले मुख्यमंत्री पूर्व विधायक वीरन यादव के यहां तिलक समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर एमएलसी नरेश उत्तम विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व सांसद राकेश सचान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।


खबर साभार : डीएनए


Enter Your E-MAIL for Free Updates :   


प्राइमरी के बच्चों को जुलाई से स्कूल में मिलेगा दूध : फिलहाल सप्ताह में एक दिन दूध देने की होगी व्यवस्था Reviewed by Brijesh Shrivastava on 8:08 AM Rating: 5

No comments:

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.